Friday, January 15, 2021

Signal app क्या है ?

 


नाम तो आप सुने होंगे । आजकल signal के बारे में बहत सारे चर्चा हो रही है, तो आइए हम आप को बताते है signal app क्या है ? दरअसल tesla के सीईओ Elon musk ने एक ट्वीट करके लिखा use signal । इस ट्वीट के बाद लोगों के नजर में काफी मात्रा में सर्च करने लगे signal।


Signal app 

वैसे तो कई सारे चैटिंग अप्प है,पर आजकल signal app ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है । क्या आप जानते हैं इसका वजह क्या है ? तो चलिए हम बताते हैं, तो इसका प्रमुख वजह है इसका फीचर जो लोगों को काफी पसंद आ रही है । इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पिन डालना होगा या फिर आप बॉयोमेट्रिक लॉक डाल सकते है । 

Signal app review 

अगर आप व्हाट्सएप छोड़ कर signal app par agar aana chahte है तो आपको इस एप्पलीकेशन का review जान lena chahiye। अगर आप प्लेस्टोर review के bare में बात करे तो abhi तक इस एप्पलीकेशन पर 751k से भी jyada review दिया है । जिसमें इस आप को 4.5 रेटिंग मिला है। इस आप को 50m+ से jyada लोग एप्पलीकेशन को यूज़ kar rahe है। अगर बात करे चैटिंग अप्प के बारे में तो फिलहाल यह अप्प नंबर वन पर है। 

Signal app Android 

यह एप्पलीकेशन android user के साथ साथ destop के लिए भी उपलब्ध है।इसके साथ एप्पल यूजर के लिए एप्पल के अप्प स्टोर पर यह एप्पलीकेशन फ्री में उपलब्ध है। Signal web इस आप का वेबसाइट भी उपलब्ध है।जिसके जरिये आपको इस आपका सभी इनफार्मेशन इस वेबसाइट पर उपलब्ध है । आप वेबसाइट पर जाकर एप्पलीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते है । 

Signal app download 

इस app को download karne के लिए आपको प्लेस्टोर ओपन करना होगा। प्लेस्टोर ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स पर signal टाइप करके सर्च करना है। आपको एक ब्लू रंग का एक आइकॉन दिखाई देगा जिसके राइट साइड पर आपको install लिखा होगा जिसमें आपको click karna है। यह install होने के बाद आपका signal app ओपन हो जाएगा। 

Signal app security 

इस app का खास बात इसका security है । दूसरे चैटिंग app के मुकाबले signal app security काफी बेहतर है । इस aap पर screen lock का फीचर है। इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको setting पर जाएं और प्राइवेसी में जाकर स्क्रीन लॉक on करलें। इसके अलावा इस एप्प पर आपको फेस बलौर,डिसएपीरिंग मैसेज,नोटिफिकेशन ऑफ जैसे कई सारे फीचर उपलब्ध है। 

Signal messaging app 

बाकी अप्प की तरह signal अप्प भी chatting अप्प है जैसे कि whatsapp और telegram । इस app पर लगभग सभी फीचर उपलब्ध है जो बाकी एप्पलीकेशन में है। वैसे देखा जाए तो इस आप पर आपको बहत ही सिंपल तरीके से आप अपना मेस्सगे आपके दोस्त या फिर अलग किसीको भेज सकते है। 

इस आर्टिकल की जरिये हम आपको signal app क्या है ? इस अप्प का फीचर,प्राइवेसी के बारे में जानकारी दी है।आशा करता हूं इस जानकारी से आप खुसी होंगे।अगर आपका कुछ सुझाब है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment